IPL 2020 CSK vs SRH: Best Predicted Playing XI of Both CSK and SRH | वनइंडिया हिंदी

2020-10-13 87

Time is fast running out for the Mahendra Singh Dhoni-led Chennai Super Kings, a team which desperately needs its batting to click when it takes on Sunrisers Hyderabad in Dubai on Tuesday in a battle to keep its IPL 2020 hopes alive.The three-time champions and last edition's runner-up, CSK are seeking a revival of fortunes after suffering five defeats in seven games. They are currently at the penultimate position in the eight-team standings halfway into the tournament.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 29 वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी, इस सीजन में दोनों टीमें पहली भी एक बार आमने-सामने आ चुकी है जिसमें हैदराबाद की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हरा दिया था, चेन्नई इस मुकाबले में बदले के इरादे से उतरेगी, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले है जिसमें उन्हें 2 में जीत तो वहीं पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 5 विकेट से हार मिली है।

#IPL2020 #CSKvsSRH #PlayingXI